जामताड़ा: बोदमा कोलपाड़ा में महिलाओं के साथ बैंक से लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, महिलाओं ने मुखिया के साथ की बैठक
बोदमा कोलपारा में महिलाओं को बैंक से लोन दिलाकर ठगी करने मामले को लेकर मुखिया ने की ग्रामीणों के साथ बैठक। रविवार दिन के 2:00 बजे आयोजित बैठक के बाद जानकारी देते हुए मुखिया ने कहा कि गांव की काफी संख्या में महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर काम करती है। उन लोगों को बैंक के माध्यम से₹60 लाख लोन स्वीकृत हुआ था। लेकिन कुछ लोगों द्वारा उनकी राशि को हड़प ली गई है।