टिकारी: परैया टिकारी के बीच बन रही सड़क पर बिछा पत्थर बना मुसीबत, कई राहगीर घायल
Tikari, Gaya | Nov 25, 2025 टिकारी अनुमंडल मुख्यालय से परैया प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले टिकारी-हिच्छापुर-परैया सड़क में बीते एक माह से अधिक समय से जारी निर्माण कार्य अब मुसीबत बन गया है। लगातार सड़क में पत्थर बिछाकर छोड़ दिया गया है। जिससे पैदल राहगीर व दोपहिया चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सप्ताह भर से बिछे पत्थर से गिरकर कई स्कूली छात्र व बाइक चालक को गम्भीर चोट भी आई है।