पोठिया: AMU हमारा हक है, आज हो या कल, इसके लिए फंड छीनकर लेंगे: डॉ. मो. जावेद
किशनगंज के सांसद डॉ. जावेद रविवार को पोठिया प्रखंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम पोठिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष बदरुल आलम की अगुवाई में तथा प्रखंड अध्यक्ष एनामुल हक़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान सांसद डॉ. मो. जावेद ने AMU को लेकर प्रधानमंत्री सहित मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला है।