मकराना: राज ऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती मनाई गई
Makrana, Nagaur | Jun 25, 2025 बहुजन समाज बूडसू के तत्वावधान में बुधवार को शााम 5 बजे मकराना उपखंड के ग्राम बूडसू में गंगा माई मंदिर प्रांगण में राजऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।समारोह काg प्रारंभ भगवान बुद्ध, बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर एवं छत्रपति शाहू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।