हिसार: डाबड़ा गांव के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, नागरिक अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
Hisar, Hissar | Nov 3, 2025 हिसार।डाबड़ा गांव के पास रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में नलवा निवासी 38 वर्षीय देशराज की मौत हो गई। वह बाइक पर सवार होकर अपने भाई को अस्पताल में खाना देने जा रहा था।इसी दौरान पीछे से आ रहे क्रेसर से भरे डंपर ने उसकी बाइक को साइड मार दी,जिससे देशराज सड़क पर गिर गया व डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना पर आजाद नगर थाना पुलिस मौके पहुंची