मंझेली बाजार में महा सड़क जाम, करीब 1 घंटे तक लोग रहे परेशान
Purnea East, Purnia | Nov 18, 2025
मुफसिल थाना क्षेत्र के बेलौरी सोनोली सड़क मार्ग पर अवस्थित मंझेली चौक पर मंगलवार कि संध्या करीब 6 बजे से भारी जाम की समस्या से राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है। जाम नही महाजाम थी। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम से मुक्ति मिल पायी। यह जाम लगभग 1 घंटे के करीब रही। ऐसी सड़क जाम लगी की पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। वही बंगाल से रोगी को लेकर पूर्णिया आ रही