देवघर साइबर थाना पुलिस द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक देवघर के आदेश पर लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम मधुपुर थाना क्षेत्र के गड़िया से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय सिंटु कुमार पिता नरेश दास मधुपुर थाना क्षेत्र गड़िया निवासी के रूप में हुई है।