बुढ़ाना: सठेडी रोड निवासी पीएसी के जवान को लखनऊ में ड्यूटी के बाद आया हार्ट अटैक, जवान की मौत से परिवार में मातम
बुढ़ाना कस्बे के सठेडी रोड निवासी पीएससी के जवान गुलजार अली 26 वर्ष का गुरुवार देर शाम लखनऊ में हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया यह दुखद खबर से उनके पैतृक कस्बे बुढाना के सठेडी रोड पर शोक की लहर दौड़ गई शनिवार को लगभग 9:00 बजे के आसपास उनके पार्थिव शरीर को गॉड ऑफ सलामी देने के बाद सुपुर्द खाक कर दिया गया परिवार में छाया शोक