सामरी कुसमी : दिनांक 12 दिसंबर को ट्रैक्टर के चपेट में आने से ग्रामीण की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, नगर वासियों का कहना है कि केंदली निवासी हरिमोहन एक्का की जान बदहाल सड़क ने ली है, अगर सड़क खराब नहीं होती तो धान की बोरी ट्राली से नहीं गिरता और ना ही ट्रैक्टर का पहिया पीछे जाता और ना ही किसान की मौत होती! हालांकि जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा नें