दमोह जबलपुर मार्ग पर कोटातला के पास रविवार को बस और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।