पेटलावद: तारखेड़ी में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में हुआ श्री कृष्ण जन्मोत्सव
तारखेड़ी में लववंशी लोधा समाज धर्मशाला प्रांगण में संचालित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के आज शनिवार को शाम 5 बजे चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा पंडाल में सुमधुर भजन ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ कीर्तन पर सभी श्रद्धालु काफी देर तक झूमते व थिरकते रहे। श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव कार्यक्रम विशेष साजसजा की गई।