कच्ची सड़क के पास रोडवेज बस की टक्कर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान अखिलेश पुत्र गगन (उम्र लगभग 20 वर्ष) निवासी रेलवे क्वार्टर गांव अनाथ, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अखिलेश अतर्रा से बाइक द्वारा अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान कच्ची सड़क के पास बांदा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।