सीधी जिले में पिता से नाराज़ होकर बेटा चढ़ा बिजली के टावर पर, आपसी विवाद बना कारण
Madhya Pradesh, India | Sep 15, 2025
सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 9 बजे एक युवक ने बिजली टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। विजय कुमार साकेत (23) ने पिता से जमीन का हिस्सा न मिलने पर यह कदम उठाया। मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पिता रामबदन साकेत ने बताया कि विजय तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। वह नशे का आदी है।