हमीरपुर जिले के कस्बों गांवों में तापमान गिरने से गलन बड़ी है। जिससे लोग बेहाल हैं । घने कोहरे से दृश्यता में कमी के चलते वाहनों की संख्या कम है या सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं । जरूरी से काम से ही लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं।सर्द हवाएं चल रही हैं । यह स्थित गुरुवार को दस बजे की है।