खूंटी: रायसिमला बांघटोला में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने विद्युत ट्रांसफॉर्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया
Khunti, Khunti | Sep 23, 2025 रायसिमला बांघटोला में विद्युत ट्रांसफॉर्मर का तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने किया फीता काटकर उद्घाटन। मौके पर स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।