कुशीनगर के खड्डा तहसील सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता और एसपी केशव कुमार की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया।