कुढ़नी: जीविका के सहयोग से बैग फैक्ट्री का शुभारंभ हुआ
कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत सोमवार करीब 2:00 बजे जीविका के सहयोग से बैग फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ महिला उधमी कुसुम देवी के निर्देशन में खरौना -तारसन रोड के मधुबनी स्थित नवनिर्मित बैग फैक्ट्री कुखु स्पाइमेकर का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री इस्राइल मंसूरी,विधायक विजेंद्र चौधरी,एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।