नई सराय थानाक्षेत्र के डूंगासरा गांव में शनिवार रविवार की दरमियानी रात 12 से साढ़े बारह बजे के बीच चोरों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया है। चोर लगभग पांच तोला सोने के जेवर और बीस हजार रुपए नकदी चुरा कर भाग गए। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोरों के फुटेज भी दर्ज हो गए हैं। मामले की एफआईआर नई सराय थाने में रविवार सुबह 10 बजे दर्ज कराई गई।