गलियाकोट: क्षीरेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास और महत्व, पर्यटन की दृष्टि से बनेगा महत्वपूर्ण स्थान
क्षीरेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास और महत्व, पर्यटन की दृष्टि से बनेगा महत्वपूर्ण स्थान डूंगरपुर जिले से लगभग 55 किलोमीटर दूर, गलियाकोट तहसील के खुमानपुर गाँव में स्थित क्षीरेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना लगभग 619 वर्ष पूर्व विक्रम संवत 1461 में की गई थी। कमलेश पाटीदार ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कथा के अनुसार, गाँव के एक किसान अजाजी पट