बुदनी: बुधनी नर्मदा घाट पर मछलियों का शिकार जारी, श्रद्धालुओं ने मछली मारने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Budni, Sehore | Nov 6, 2025 बुधनी के ऐतिहासिक नर्मदा घाट पर प्रतिदिन खुलेआम मछलियों का शिकार किया जा रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक बाहरी इलाकों से लोग जाल और डोरी लेकर घाट पर पहुंचते हैं और मां नर्मदा के पवित्र जल में मछलियों को मारते हैं। यह सब नगर परिषद की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं लगाई गई है। श्रद्धालु जो रोजाना घाट पर मछलियों को दाना और आटा खि