आदित्यपुर गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के गांवों में भक्तिभाव से तीन दिवसीय मनसा पूजा शुरू, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
गम्हरिया, कांड्रा व आस-पास के क्षेत्र में बुधवार से कलश व प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय मनसा पूजा का आयोजन शुरू हुआ. इस दौरान पूजा समितियों द्वारा बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे स्थानीय जलाशयों से कलश लाकर पूजा स्थल में स्थापित की गयी. वहीं गुरूवार को बकरे व बतख की बलि चढ़ायी जायेगी. चामारू पंचायत के गुढ़ा में आयेजित पूजा समिति के सदस्य चौधरी महतो ने बताया