अरवल: मूंगिला गांव में मकान निर्माण के दौरान छज्जा गिरा, चार लोग जख्मी, पीएमसीएच रेफर
Arwal, Arwal | Jun 3, 2025 मुग़ला गांव में छत का छज्जा गिरने से चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया ।लेकिन उसमें दो लोगों को पीएमसीएच डॉक्टर ने रेफर किया गया है। बताया जाता है गांव में मकान निर्माण का कार्य चल रहा था ।अचानक छज्जा गिर गया जिसमें चारों लोग दब गए घटना में दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है ।