लालगंज: नौबरार देवारा जदीद के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, जिम्मेदार अधिकारियों से लगाई गुहार
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नौबरार देवारा जदीद गांव के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से उनको आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं । जन प्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई ।