जैतहरी नगर परिषद में शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक विसाहु लाल सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि सभी समाज को साथ लेकर चलने से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता के कार्यों की सराहना की।