बायसी अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए गए विशेष शामकालीन अभियान के तहत डंगराहा ओपी थाना एवं बायसी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान टीम गठित कर विभिन्न कांडों के कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बायसी थाना कांड संख्या 99/25 के तहत धारा 333/74/35(2) बीएनएस एवं 3(1)(v)(s) एससी/एसटी एक्ट के फरार अभियुक्त मोहम्मद अ