तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय पंचायत के जमामो गांव निवासी भूपत राय का पुत्र हुलास राय लगभग 18 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ बीते शनिवार को अपने पैतृक गांव जमामो पहुंचा। उसके आगमन से परिवारजनों सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है।