विकासनगर: जौनसार का सोनू गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी करता मिला
शुक्रवार को शाम 5:00 बजे करीब लापता बताया जा रहा हमरो गांव का सोनू पुलिस को गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता हुआ मिला। पिछले दिनों उसके परिजनों ने पुलिस चौकी साहिया में गुमशुदगी दर्ज कर सोनू को ढूंढने की मांग की थी। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। घर का नंबर भी उसे याद नहीं था, जिस कारण वह संपर्क नहीं कर पाया।