बदायूं: पंचायत घटबेटी में पीले ईंटों का उपयोग करके निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और धांधली, जिम्मेदार बेखबर
#budaun #up360
Budaun, Budaun | Nov 8, 2025 पंचायत घटबेटी में पीले ईंटों का उपयोग करके निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और धांधली, जिम्मेदार बेखबर बिनावर: विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत घटबेटी में हो रहे नाला निर्माण में पीली ईंट के साथ घटिया सामग्री के प्रयोग से ग्रामीणों में आक्रोश है। निर्माण में पीली ईंट एवं घटिया मानक विहीन सामग्री का प्रयोग होने से ग्रामीणों ने विरोध किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अब कार्य गुणवत्ता से नहीं किया जाता तो जिलाधिकारी से मिलकर जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है दिखवाते हैं। #It is based on sources, please check the authenticity before running it. #budaun #बदायूं #Update #up