चौरासी थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन हुई चाकूबाजी और मारपीट की गंभीर वारदात में फरार चल रहे पांच वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 19 अक्टूबर की है, जिसमें ग्राम पंचायत पोहरी खातुरात में शाम करीब साढ़े छह बजे प्रार्थी शांतिलाल निवासी पोहरी खातुरात अपने साथी संजय व राकेश के साथ जा रहा था। इसी दौरान सोमा डामोर सहित ने चाकू से हमला किया ।