झींकपानी: हाटगम्हरिया में सवारी गाड़ी और ट्रेलर की टक्कर, 4 की मौत, कई घायल
हाटगम्हरिया हाट से सवारी गाड़ी से लौटने के क्रम मे कुईडा जंगल मे ट्रेलर से हुई सीधी टक्कर मे चालक चंद्रमोहन हेमब्रोम सहित महालीबुरु निवासी रामो हाईबुरु, कैरा सिंकू, एवं गोपाल सिंकू की घटनास्थल पर ही मौत हो गया जब की दर्जनों घायलों मे कुछ को सदर अस्पताल चाईबासा, कम चोटिल को हाटगम्हरीय अस्पताल मे इलाज चल रहा है, इस घटना ने क्षेत्र मे सनसनी फैला दी है,