जगदलपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रमैय्या वार्ड में एक सदस्य के निवास पर जाकर हालचाल जाना
रायपुर से उपचार उपरांत जगदलपुर पहुँचे भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश लोढ़ा से उनके निवास मे भाजपा सदस्यों ने भेट कर हालचाल जाना व शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष पारख, शिखर मालू,आनंद झा,कुणाल सूर्यवंशी, प्रमुखरुप से उपस्थित थे।