बिहटा में साइ बाबा के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र और मनेर के नगर सभापति विद्याधर विनोद सिंह पहुंचे। इस दौरान साइ बाबा के दर्शन व माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम सोमवार किसान 4:15 के करीब की बताई जा रही है।