कुर्था: कुर्था में वैश्य-अति पिछड़ा समाज की बैठक, राजनीतिक भागीदारी को लेकर हुआ ऐलान
Kurtha, Arwal | Sep 15, 2025 कुर्था में वैश्य-अति पिछड़ा एकता मंच की बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो. प्रेम कुमार कानू और संचालन राकेश रंजन शाह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि आनंद कुमार मौजूद रहे बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वैश्य व अति पिछड़ा समाज की लगातार राजनीतिक उपेक्षा हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 45% आबादी होने के बावजूद इस समाज को अब तक विधानसभा टिकट नहीं मिला।