नारायणपुर: महिमागवाड़ी में माता कोटगुड़िन देव मड़ाई का भव्य आयोजन, आस्था और परंपरा से सराबोर हुआ ग्रामीण अंचल
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धान गर्भधारण को उत्सव के तौर मानने और अच्छे फसल के लिए देवी देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करने माता कोटगुड़िन देव मड़ाई का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण और आसपास के गांवों से पहुंचे देवी-देवताओं के प्रतीक से माहौल आस्था मय हो गया है।