अयोध्या में विकास की हकीकत सवालों में है। अयोध्या शहर के रमन गेस्ट हाउस से साकेत पेट्रोल पंप को जोड़ने वाली शहजहांपुर रोड, जिसे बने अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ, उसमें गहरा गड्ढा हो गया है। गड्ढे में नाली का गंदा पानी भरा रहने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है।