कोडरमा: डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए सदर अस्पताल की टीम ने बेंदी में लार्वा संग्रह कैंप का किया आयोजन
क्षेत्रीय मलेरिया कार्यालय हजारीबाग एवं जिला मलेरिया कार्यालय कोडरमा के कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा के अंतर्गत अवस्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बेंदी में mosquito trapping एव larva & pupa संग्रह हेतु कैंप किया गया। जिला भी.बी.डी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के निर्देशानुस कार्यों का संपादन किया गया।