मऊ: बरगढ़ स्टेशन के पास ट्रेन से गिरे पटना निवासी युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
Mau, Chitrakoot | Sep 15, 2025 बरगढ़ स्टेशन के पास ट्रेन से गिरे युवक राजू पुत्र नरेश नि०पटना बिहार को आज सोमवार की सुबह 6 बजे पुलिस ने मऊ CHC मे भर्ती कराया है,जहां से उसे जिला अस्पताल पर किया गया है। वहीं घायल राजू ने आज सोमवार की सुबह 11बजे घटना की जानकारी दी है।और बताया कि वह ट्रेन से मुंबई से पटना जा रहा था तभी ट्रेन में कुछ लोगों द्वारा छीना झपटी करने के कारण वह ट्रेन से कूद गया।