बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: गरियाबंद जिले में भारी बारिश के बाद नाले के ऊपर से एक युवक बाइक समेत बहा, तैरकर निकला बाहर, बाइक की तलाश जारी
गरियाबंद जिले के छूरा क्षेत्र में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे ही एक मामला ब्लॉक मुख्यालय छुरा से महज दो किलो मीटर दूर कोमबुडा नाला का है। जहां एक युवक बाइक सहित बह गया हालांकि युवक कड़ी मेहनत के बाद तैर कर खुद बाहर निकल गया।