खुर्जा: खुर्जा नगर के जेवर अड्डा चौराहे पर जाम में फंसी दो एंबुलेंस, बजता रहा सायरन
खुर्जा नगर के जेवर अड्डा चौराहे पर आज भीषण जाम लगा जिसमें दो एंबुलेंस फंस गई, एंबुलेंस चालक लगातार सायरन बजता रहा लेकिन जाम के कारण एंबुलेंस काफी देर तक खड़ी रही, इस मार्ग पर महिला अस्पताल है जिस कारण एंबुलेंस का आना-जाना लगा रहता है, वीडियो सोमवार दोपहर लगभग 1:00 बजे का है।