कोटगढ़ में श्रद्धा और आस्था का महासंगम: उषा पर्व पर माँ ठाकुरानी की भव्य पूजा, मेले में उमड़ा जनसैलाब 19 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 8 बजे नोवामुंडी कोटगढ़ गाँव के भूंइयाँ टोली में आस्था, परंपरा और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब उषा पर्व (ओशा परब) के अवसर पर माँ ठाकुरानी की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्त