शाहजहाँपुर, जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के सौनेक निवासी सोरन ने गांव में अपनी साझा जमीन पर मकान बनाने की कोशिश के दौरान दबंगों के हमले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि 30 वर्षों से कब्जे वाली जमीन (गांटा सं. 525/0.045 हे.) पर अब ज्यादती हो रही है