गोबिंदपुर राजनगर: राजनगर बाजार में लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा भोग प्रसाद, खीर-खिचड़ी का वितरण किया गया
राजनगर बाजार में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे राजनगर बाजार में पूजा कमेटी द्वारा भोग प्रसाद व खीर खिचड़ी का वितरण कतारबद्ध व शांति पूर्ण विधि व्यवस्था में किया,जहाँ बाजार के आस पास के बच्चे, बूढे ,महिला,पुरुष सभी ने महाभोग प्रसाद का आनंद लिया,वहीं भोग प्रसाद ग्रहण कर सभी श्रद्धालु तृप्ति हो गए,इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने भोग प्