मेसरा स्थित बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान के लियो क्लब ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे गुरु नानक होम के बच्चों के लिए एक दान अभियान आयोजित किया गया। बता दें कि लियो क्लब ने कॉलेज के हॉस्टलों में जाकर स्वेच्छा से दान इकट्ठा किया। जिसके बाद अनाथालय पहुंचने पर यह दान वहां रहने वाले 47 बच्चों के बीच बराबर बांटा गया। इस दौरान लियो क्लब ने बच्चों के साथ समय बिताया