पेण्ड्रा रोड गौरेला: प्रियल तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया, समस्त जिलेवासियों ने दी शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्य प्रतियोगिता में प्रियल तिवारी ने लगातार 12 मिनट हनुमान चालीसा पर आधारित भरतनाट्यम नृत्य कर अपने उम्र के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान अर्जित किया है। प्रियल के अद्भुत प्रदर्शन से बाहर से आए आयोजकों एवं निर्णायक दल ने खूब सराहना की और इनके इस नृत्य को अतिविशिष्ट नृत्य का नाम दिया। प्रियल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन ।