जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवार गांव के पास सरफा नदी में अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिन दहाड़े ट्रैक्टरों से खुलेआम रेत उत्खनन होते देखा जा सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और खनिज विभाग की मिलीभगत से यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है। अवैध खनन से नदी का जलस्तर गिर रहा है।