नारायणपुर: RKM खेल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में ओडिशा ने गोवा को 4-2 से हराया
30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी 2025-26) के फाइनल राउंड में आज खेले गए मुकाबले में ओडिशा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गोवा को 4-2 से मात दी। रविवार सुबह खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ओडिशा की कप्तान प्यारी झाका और फॉरवर्ड खिलाड़ी सत्यवती खडिया ने बेहतरीन गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की।