शेखपुरा: जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कल पहले चरण का मतदान, ईवीएम और वीवीपेट लेकर बूथ केंद्र रवाना हुए कर्मी
शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा में पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है। इसके लिए बुधवार के दोपहर 3 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच EVM और VVPAT लेकर मतदान कर्मी सभी बूथ केंद्रों की ओर रवाना हो गए। डीएम ने EVM मशीन की सुरक्षा के लिए खास निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिए हथियार बंद फोर्स भी तैनात किया गया है।