बैकुंठपुर: जशपुर में चमक कोरिया अमृत ब्रांड विहान की दीदियों के हुनर ने जीता लोगों का दिल
जयपुर जिले के मायली पर्यटन स्थल में आयोजित जंबूरी महोत्सव एवं विहान क्षेत्रीय सरस मेले में कोरिया जिले के कोरिया अमृत ब्रांड ने अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज कराई मेले में कोरिया जिले की महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक और पौष्टिक उत्पादों ने खरीददारों का ध्यान आकर्षित करते हुए बिक्री में उल्लेखनी सफलता प्राप्त की