नीम का थाना: यादव छात्रावास नीमकाथाना में स्वर्गीय संदीप यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया
यादव छात्रावास नीमकाथाना में शुक्रवार दोपहर 2:00बजे स्वर्गीय संदीप यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया|संदीप यादव समाज में हमेशा सहयोग करता था|इस उपलक्ष में यादव समाज अध्यक्ष एडवोकेट अनिरुद्ध यादव प्रतिनिधि राजेंद्र यादव अधीक्षक रणवीर सिंह यादव सीतारामसरपंच टोडा इंद्राज यादव सीताराम ग्राम सेवक डीपी यादव जैसे अनेक लोग मौजूद रहे|