एत्मादपुर: गांव गिजौली में जाट और जाटव समाज के बीच हुए झगड़े के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, टोल चौकी प्रभारी निलंबित
Etmadpur, Agra | Sep 16, 2025 आगरा के खंडोली क्षेत्र के गांव बिजौली में जाट व जाटव समाज के बीच झगड़े मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। वायरल वीडियो में युवक तमंचा लहराते दिखा था। फोर्स तैनात होने के बावजूद टोल चौकी प्रभारी के गैरहाजिर रहने पर उन्हें निलंबित किया गया। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है।